Bharti Bhawan Class 10th Biology Chapter 3 questions Answer | अति लघु उत्तरीय प्रश्र
1. जीवों के शरीर में पदार्थों के स्थानांतरण के लिए विकसित तंत्र को क्या कहते हैं?
उत्तर : जीवों के शरीर में पदार्थों के स्थानांतरण के लिए विकसित तंत्र को परिवहन तंत्र कहते है
2. संवहन ऊतक किसे कहते हैं?
उत्तर : जाइलम तथा फ्लोएम संवहन ऊतक कहते है
3. चालिनी नलिकाएँ कहाँ पाई जाती हैं?
उत्तर : चालिनी नलिकाएँ फ्लोएम में पाई जाती है
4. वाष्पोत्सर्जन किसे कहते हैं?
उत्तर : पौधों के वायवीय भागों से जल का रंध्रों द्वारा वाष्प के रूप में निष्कासन की क्रिया वाष्पोत्सर्जन कहलाती है .
5. स्थानांतरण क्या है?
उत्तर : पौधों में स्थांतरण वह प्रक्रिया है, जिसमें फ्लोएम ऊतक के माध्यम से पत्तियों में निर्मित भोजन और अन्य कार्बनिक पदार्थों को पौधे के विभिन्न भागों में स्थानांतरित किया जाता है। यह प्रक्रिया पौधे के विकास, ऊर्जा आपूर्ति और भंडारण के लिए महत्वपूर्ण है।
Bharati Bhawan Biology Class 10 Online Solutions
6. खाद्य-पदार्थों का स्थानांतरण किस रूप में होता है?
उत्तर : पौधों में खाद्य-पदार्थों का स्थानांतरण मुख्यतः सुक्रोज के रूप में होता है।
7. खनिज लवणों का अवशोषण किस रूप में होता है?
उत्तर : पौधों में खनिज लवणों का अवशोषण मुख्यतः उनके आयन (ions) के रूप में होता है। ये आयन मिट्टी के जल में घुले होते हैं और जड़ों द्वारा अवशोषित किए जाते हैं।
8. खाद्य-पदार्थों का स्थानांतरण क्यों जरूरी होता है?
उत्तर : पौधों में खाद्य-पदार्थों का स्थानांतरण अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह प्रक्रिया पौधे के सभी भागों को आवश्यक पोषक तत्व और ऊर्जा प्रदान करती है।
9. रक्त के विभिन्न अवयवों के नाम लिखें।
उत्तर : रक्त की संरचना:
रक्त के दो प्रमुख घटक होते हैं-
1. तरल भाग - प्लाविका या प्लाज्मा
2. ठोस भाग — जिसमें
(i) लाल रक्त कोशिकाएँ ( RBC),
(ii) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (WBC) तथा
(iii) रक्त पट्टिकाणु (blood platelets) होते हैं।
Transportation Chapter Bharati Bhawan Solutions
10. रक्त परिसंचरण तंत्र के तीन प्रमुख अवयवों के नाम लिखें।
उत्तर : रक्त परिसंचरण तंत्र के तीन प्रमुख अवयव निम्नलिखित हैं:
(i) . हृदय (Heart)
(ii) . रक्त वाहिकाएँ (Blood Vessels) :— धमनियाँ (Arteries), शिराएँ (Veins) , केशिकाएँ (Capillaries)
(iii) . रक्त (Blood)
11. रक्त किस प्रकार का ऊतक है?
उत्तर : रक्त तरल संयोजी ऊतक है
12. लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण शरीर में कहाँ होता है?
उत्तर : लाल रक्त कोशिकाओं (RBC) का निर्माण शरीर में अस्थि मज्जा में होता है।
13. मनुष्य में लाल और श्वेत रक्त कोशिकाओं में कौन दूसरे की अपेक्षा बहुत कम होती हैं?
उत्तर : मनुष्य में श्वेत रक्त कोशिकाएं लाल रक्त कोशिकाओं के अपेक्षा बहुत कम होती हैं?
14. रक्त लाल क्यों दिखते हैं?
उत्तर : लाल रक्त कोशिका में एक विशेष प्रकार का प्रोटीन वर्णक हीमोग्लोबिन पाया जाता है। हीमोग्लोबिन के कारण ही रक्त का रंग लाल दिखता है।
15. मनुष्य के हृदय में चार कौन-कौन-से वेश्म होते हैं?
उत्तर : मनुष्य तथा मैमेलिया वर्ग के अन्य जंतुओं के हृदय में चार वेश्म होते हैं
(i) दायाँ अलिंद
(ii) बायाँ अलिंद
(iii) दायाँ निलय
(iv) बायाँ निलय
biology class 10 chapter 3 question answer
16. शरीर के सभी भागों से अशुद्ध रक्त को हृदय के दाएँ अलिंद में ले जानेवाली रक्त वाहिनियों के नाम लिखें।
उत्तर : दाएँ अलिंद में दो अग्र महाशिराएँ तथा एक पश्च महाशिरा खुलती हैं जो शरीर के सभी भागों से अशुद्ध रक्त दाएँ अलिंद में लाती हैं।
17. हृदय के बाएँ अलिंद-निलय छिद्र पर स्थित कपाट का नाम लिखें।
उत्तर : बायाँ अलिंद बाएँ निलय में बायाँ अलिंद-निलय छिद्र के द्वारा खुलता है। इस छिद्र पर एक द्विदली कपाट या मिट्रल कपाट होता है जो रक्त को बाएँ अलिंद से बाएँ निलय में जाने देता है, किंतु विपरीत दिशा में वापस नहीं आने देता है।
18. फेफड़े से शुद्ध रक्त को बाएँ अलिंद में ले जानेवाली रक्तवाहिनी का नाम लिखें।
उत्तर : फुफ्फुस शिराएँ फेफड़ों से शुद्ध रक्त बाएँ अलिंद में लाती हैं।
19. हृदय के वेश्मों का संकुंचन क्या कहलाता है?
उत्तर : हृदय के वेश्मों का संकुंचन सिस्टोल कहलाता है ।
20. शरीर की ऐसी धमनी का नाम लिखें जिसमें विऑक्सीजनित रक्त प्रवाहित होता है।
उत्तर : फुफ्फुस धमनी एक अपवाद है जो अशुद्ध या विऑक्सीजनित रक्त को फेफड़ों से हृदय में ले जाती है।
21. शरीर की ऐसी शिरा का नाम लिखें जिसमें ऑक्सीजनित रक्त प्रवाहित होता है।
उत्तर : फुफ्फुस शिरा में शुद्ध या ऑक्सीजनित रक्त प्रवाहित होता है।
22. विभिन्न शिरिकाएँ आपस में जुड़कर किस रक्तवाहिनी का निर्माण करती हैं?
उत्तर : विभिन्न शिरिकाएँ आपस में जुड़कर शिरा ( vein ) का निर्माण करती हैं?
Biology Chapter 3 Solutions PDF Download
23. एक ऐसे एककोशिकीय पौधे का नाम बताएँ जिसमें परिवहन विसरण के द्वारा होता है।
उत्तर : एककोशिकीय पौधो; जैसे क्लेमाइडोमोनास , युग्लीना एवं सरल बहुकोशिकीय शैवालों में पदार्थों का परिवहन विसरण द्वारा होता है
24. पौधों में जल तथा खाद्य पदार्थों के स्थानांतरण करने वाले ऊतकों को क्या कहते हैं?
उत्तर : जाइलम जल और खनिज लवणों को जड़ों से पौधे के अन्य भागों तक पहुँचाने का कार्य करता है। और फ्लोएम पत्तियों द्वारा संश्लेषित भोजन को अन्य भागों तक पहुँचाने का कार्य करता है
25. जलसंवहक ऊतक में पाए जानेवाली लंबी तथा बेलनाकार नलिकाएँ क्या कहलाती हैं?
उत्तर : जलसंवहक ऊतक अर्थात जाइलम में पाए जानेवाली लंबी तथा बेलनाकार नलिकाएँ वाहिनिकाएं कहलाती हैं?
26. जाइलम तथा फ्लोएम में किसकी कोशिकाएँ मृत होती हैं?
उत्तर : जाइलम की कोशिकाएं मृत होती है ।
27. जाइलम तथा फ्लोएम में कौन-सा संवहन ऊतक खाद्य पदार्थों का स्थानांतरण करता है?
उत्तर : फ्लोएम खाद्य पदार्थों का स्थानांतरण करता है?
28. पौधों में जल, खनिज लवण और खाद्य पदार्थों को पौधों के शीर्ष भागों तक पहुँचानेवाली क्रिया क्या कहलाती है?
उत्तर : पौधों में जल, खनिज लवण और खाद्य पदार्थों को पौधे के विभिन्न भागों तक पहुँचाने की क्रिया को परिवहन कहते हैं। इस प्रक्रिया में दो प्रमुख ऊतक शामिल होते हैं
(i) जाइलम
(ii) फ्लोएम
29. रक्त या रुधिर किस प्रकार का ऊतक है?
उत्तर : रक्त या रुधिर तरल संयोजी ऊतक है
30. दायाँ और बायाँ अलिंद एक-दूसरे से किस रचना के द्वारा अलग होते हैं?
उत्तर : दायाँ और बायाँ अलिंद एक विभाजिका या सेप्टम (septum) के द्वारा एक-दूसरे से अलग होते हैं । इस सेप्टम को अंतराअलिंद भित्ति (interauricular septum) कहते हैं।
31. उस शिरा का नाम बताएँ जिसमें शुद्ध या ऑक्सीजनित रक्त का प्रवाह होता है।
उत्तर : फुफ्फुस शिराएँ में शुद्ध या ऑक्सीजनित रक्त का प्रवाह होता है।
32. वैसा रक्त प्लाज्मा जिसमें लाल रक्त कोशिकाएँ नहीं पायी जाती हैं, क्या कहलाता है?
उत्तर : वैसा रक्त प्लाज्मा जिसमें लाल रक्त कोशिकाएँ नहीं पायी जाती हैं, लसीका कहलाता है?
33. रक्त का संचार ज्यादा दबाव से किसमें होता है- धमनी में या शिरा में?
उत्तर : धमनी में रक्त का संचार ज्यादा दबाव के साथ होता है
34. रक्तचाप की माप किस उपकरण से की जाती है?
उत्तर : रक्तचाप की माप रक्त दाबमापी या स्फिग्मोमैनोमीटर (sphygmomanometer) द्वारा की जाती है ।
Important links :
1. Bharti Bhawan Biology Questions Answer
0 Comments