Bharti Bhawan Class 10th Biology Chapter 4 questions Answer | अति लघु उत्तरीय प्रश्र

Bharti Bhawan Class 10th Biology Chapter 4 questions Answer


Bharti Bhawan Class 10th Biology Chapter 4 questions Answer | अति लघु उत्तरीय प्रश्र 



1. कार्बनिक अणुओं के विखंडन से उत्पन्न सबसे प्रमुख उत्सर्जी पदार्थ क्या है?

उत्तर : जंतुओं के शरीर में बननेवाला सबसे प्रमुख उत्सर्जी पदार्थ कार्बन डाइऑक्साइड है, जो कार्बनिक अणुओं के विखंडन से उत्पन्न होता है।


2. एमीनो अम्लों के विखंडन से उत्पन्न उत्सर्जी पदार्थों के नाम लिखें।

उत्तर : एमीनो अम्लों के विखंडन के फलस्वरूप नाइट्रोजनी पदार्थों; जैसे अमोनिया, यूरिया या यूरिक अम्ल का निर्माण विभिन्न जंतुओं के शरीर में होता है


3. यूरिया और अमोनिया में अपेक्षाकृत कम जटिल और ज्यादा विषैला कौन है?

उत्तर : अमोनिया (NH₃) अपेक्षाकृत कम जटिल और अधिक विषैला होता है


4. अमीबा में उत्सर्जी पदार्थ शरीर की सतह से किस विधि से बाहर निकलता है?

उत्तर : अमीबा में उत्सर्जी पदार्थ, विशेष रूप से अमोनिया (NH₃), शरीर की सतह से प्रसरण (Diffusion) विधि द्वारा बाहर निकलता है।


5. मूत्रमार्ग क्या है?

उत्तर : मूत्राशय के पिछले भाग से एक नली निकलती है, जिसे मूत्रमार्ग कहते हैं, मूत्रमार्ग मूत्रद्वार के द्वारा शरीर से बाहर खुलता है।


6. मनुष्य के वृक्क के दो महत्त्वपूर्ण कार्यों के नाम लिखें।

उत्तर : मनुष्य के वृक्क के दो महत्त्वपूर्ण कार्यों निम्लिखित है 

(i) वृक्क शरीर से विषैले पदार्थों का उत्सर्जन कार्य करता है

(ii) जल-खनिज संतुलन बनाए रखने का कार्य करता है


7. वृक्क़ से संबद्ध उत्सर्जन में भाग लेनेवाली अन्य रचनाओं के नाम लिखें।

उत्तर : वृक्क से संबंधित उत्सर्जन प्रक्रिया में भाग लेने वाली अन्य संरचनाएँ निम्नलिखित हैं:

(i) मूत्रवाहिनी (Ureter): — यह एक पतली नली होती है जो प्रत्येक वृक्क से मूत्राशय तक मूत्र को ले जाती है।

(ii) मूत्राशय (Urinary Bladder): —  यह एक थैलीनुमा संरचना है जहाँ मूत्र अस्थायी रूप से संचित होता है।

(iii) मूत्रमार्ग (Urethra):  — यह मूत्राशय से बाहर की ओर जाने वाली नली है, जिसके माध्यम से मूत्र शरीर से बाहर निकलता है।

(iv) नेफ्रॉन (Nephron): — यह वृक्क की संरचनात्मक और क्रियात्मक इकाई है, जो रक्त को छानकर मूत्र बनाने का कार्य करती है।


8. वृक्क की रचनात्मक और क्रियात्मक इकाई क्या है?

उत्तर : नेफ्रॉन वृक्क की रचनात्मक और क्रियात्मक इकाई है?


9. मनुष्य के प्रत्येक वृक्क में नेफ्रॉन की संख्या कितनी है?

उत्तर : प्रत्येक वृक्क में लगभग 10.00,000 वृक्क नलिकाएँ या नेफ्रॉन (nephron ) होते हैं।


10. पौधों में गैसीय अपशिष्टों का उत्सर्जन कहाँ से होता है?

उत्तर : पौधों में गैसीय अपशिष्टों का उत्सर्जन विसरण के क्रिया द्वारा पत्तियों के रंध्रों और अन्य भागों में अवस्थित वातरंध्रों द्वारा होता है 


11. जीवों के शरीर में उत्पन्न अनावश्यक एवं विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालनेवाली क्रिया क्या कहलाती है?

उत्तर : जीवों के शरीर में उत्पन्न अनावश्यक एवं विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालनेवाली क्रिया उत्सर्जन कहलाती है 


12. जंतुओं के शरीर में जल की मात्रा का संतुलन जिस क्रिया के द्वारा होता है, वह क्रिया क्या कहलाती है?

उत्तर : जंतुओं के शरीर में जल की मात्रा का संतुलन बनाए रखने की क्रिया "परासरण-संतुलन" (Osmoregulation) कहलाती है।


13. मानव मूत्र में जल की प्रतिशत मात्रा सामान्यतः कितनी होती है?

उत्तर : मानव मूत्र में जल की मात्रा सामान्यतः 96 % होती है


14. वृक्क के क्षतिग्रस्त हो जाने पर उसका कार्य जिस अतिविकसित मशीन से संपादित कराया जाता है, वह क्या कहलाता है?

उत्तर : वृक्क के क्षतिग्रस्त हो जाने पर उसके कार्य को संपादित करने के लिए जिस अतिविकसित मशीन का उपयोग किया जाता है, उसे "डायलिसिस मशीन" (Dialysis Machine) कहा जाता है।


15. पौधों के उत्सर्जी पदार्थ रेजिन तथा गोंद पौधे के किस ऊतक में संचित होते हैं?

उत्तर : पौधों के उत्सर्जी पदार्थ रेजिन तथा गोंद पुराने जाइलम संचित रहता है । 


16. पौधों में गैसीय अपशिष्टों का उत्सर्जन रंध्रों के अतिरिक्त अन्य किन छिद्रों द्वारा होता है?

उत्तर : पौधों में गैसीय अपशिष्टों का उत्सर्जन रंध्रों के अतिरिक्त वातरंध्रों द्वारा होता है


17. बबूल के पौधों से निकलनेवाला गोंद पौधों में होनेवाली किस प्रकार के क्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न होता है?

उत्तर : बबूल के पौधों से निकलनेवाला गोंद पौधों में होनेवाली उत्सर्जन की क्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न होता है?


Biology Chapter 3 Solutions PDF Download

Bharati Bhawan Biology Class 10 Online Solutions

Bharti bhawan class 10 Biology solutions in hindi

Bharti bhawan class 10 Biology solution in hindi pdf download

Class 10 bharti bhawan Biology solution, 

10th bharti bhawan Biology solution pdf



Post a Comment

0 Comments