Bharti Bhawan Class 10th Biology Chapter 4 questions Answer | लघु उत्तरीय प्रश्र
1. उत्सर्जी पदार्थ से आप क्या समझते हैं?
उत्तर : उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप कुछ ऐसे पदार्थों का निर्माण होता है, जो शरीर के लिए अनावश्यक एवं विषाक्त होते हैं। ऐसे पदार्थों को उत्सर्जी पदार्थ कहते हैं
2. उत्सर्जन की परिभाषा लिखें।
उत्तर : जीवों के शरीर से उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन उत्सर्जन कहलाता है।
3. मानव मूत्र के अवयवों की प्रतिशत मात्रा क्या है?
उत्तर : मानव मूत्र के अवयवों की प्रतिशत मात्रा निम्लिखित है
जल 96% एवं ठोस (solid) 4% (जिसमें यूरिया 2% तथा अन्य पदार्थ 2%) होता है।
4. ग्लोमेरूलर फिल्ट्रेशन क्या है?
उत्तर : ग्लोमेरूलर फिल्ट्रेशन वृक्क में मूत्र निर्माण की पहली प्रक्रिया है, जिसमें ग्लोमेरूलस में रक्त उच्च दबाव से छाना जाता है। ग्लोमेरूलस एक छन्ना की तरह कार्य करता है। अभिवाही धमनिका रक्त के साथ यूरिया, यूरिक अम्ल, जल, ग्लूकोस, लवण, प्रोटीन इत्यादि ग्लोमेरूलस में लाती है। ये पदार्थ बोमैन-संपुट की पतली दीवार से छनकर वृक्क नलिका में चले जाते हैं। इस फिल्ट्रेट को ग्लोमेरूलर फिल्ट्रेट कहते हैं।
5. वृक्क के महत्त्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख करें।
उत्तर : उत्तर-वृक्क का महत्त्वपूर्ण कार्य निम्लिखित है
(i) नाइट्रोजनी पदार्थों का शरीर से बाहर निष्कासन ।
(ii) शरीर में जल की मात्रा को संतुलित बनाने में सहयोगी ।
(iii) शरीर में अम्ल-क्षार की मात्रा को संतुलित रखता है।
(iv) लवण संतुलन में सहायकं ।
6. पौधे अपना उत्सर्जी पदार्थ किस रूप में निष्कासित करते हैं?
उत्तर : पौधे अपने उत्सर्जी पदार्थ विभिन्न रूपों में निष्कासित करते हैं, जैसे:
(i) जल के रूप में – वाष्पोत्सर्जन द्वारा।
(ii) ऑक्सीजन के रूप में – प्रकाश संश्लेषण के द्वारा।
(iii) गोंद और रेजिन के रूप में – तनों में संग्रहित करके।
(iv) टैनिन (Tannins) के रूप में – पत्तियों या छाल में।
Biology Chapter 3 Solutions PDF Download
Bharati Bhawan Biology Class 10 Online Solutions
Bharti bhawan class 10 Biology solutions in hindi
Bharti bhawan class 10 Biology solution in hindi pdf download
Class 10 bharti bhawan Biology solution,
10th bharti bhawan Biology solution pdf
Join Our Telegram Channel for All Subject Pdf Notes
0 Comments