Bharati Bhawan Class 10 Chemistry Chapter 1 Questions Answer | लघु उत्तरीय प्रश्र

 

Bharati Bhawan Class 10 Chemistry Chapter 1 Questions Answer

Bharati Bhawan Class 10 Chemistry Chapter 1 Questions Answer | लघु उत्तरीय प्रश्र | रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण | 


भारती भवन रसायनशास्त्र कक्षा 10 अध्याय - 1


1. रासायनिक समीकरण क्या है? एक उदाहरण देकर समझाएँ।

उत्तर : रासायनिक समीकरण :

▶ किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेनेवाले पदार्थों के संकेतों एवं सूत्रों की सहायता से उस अभिक्रिया का संक्षिप्त निरूपण रासायनिक समीकरण कहलाता है

उदाहरण : $H_2 + Cl_2\rightarrow 2HCl$


2. संतुलित समीकरण किसे कहते हैं?

उत्तर : संतुलित रासायनिक समीकरण :

▶ संतुलित रासायनिक समीकरण वह है जिसमे समीकरण के दोनों ओर प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या समान होती है।

जैसे :  $H_2 + Cl_2\rightarrow 2HCl$


3. रासायनिक समीकरणों को संतुलित क्यों किया जाता है?

उत्तर : रसायनशास्त्र के अध्ययन के अंतर्गत हमलोग असंतुलित रासायनिक समीकरणों का उपयोग नहीं करते है क्योंकि ऐसा करना पदार्थों के द्रव्यमान के संरक्षण कि नियम का उल्लंघन है। इसलिए रासायनिक समीकरणों को संतुलित किया जाता है?


4. रासायनिक समीकरण से प्राप्त होनेवाली तीन सूचनाओं को लिखें।

उत्तर : रासायनिक समीकरण से प्राप्त होनेवाली सूचनाएँ

(i). यह अभिकारकों एवं प्रतिफलों के संकेत/सूत्र की जानकारी देता है।

(ii). यह बताता है कि अभिक्रिया में कौन-कौन-से पदार्थ भाग ले रहे हैं और अभिक्रिया के फलस्वरूप कौन-कौन-से पदार्थों का निर्माण होता है।

(iii). यह अभिक्रिया में भाग लेनेवाले अभिकारकों के परमाणुओं एवं अणुओं की आपेक्षिक संख्याओं की जानकारी देता है।

(iv). यह अभिक्रिया के फलस्वरूप निर्मित प्रतिफलों के परमाणुओं एवं अणुओं की आपेक्षिक संख्याओं की जानकारी देता है।

(v). यह अभिकारकों और प्रतिफलों के मोलों के अनुपात की जानकारी देता है।

(vi). यह अभिकारकों और प्रतिफलों के द्रव्यमानों का अनुपात बताता है।

(vii). यह गैसीय अभिकारकों और प्रतिफलों के आपेक्षिक आयतन की जानकारी देता है।


5. रासायनिक समीकरण से क्या फायदे हैं?

उत्तर: रासायनिक समीकरण के उपयोग से लाभ

(i). किसी भी रासायनिक अभिक्रिया का समीकरण के रूप में निरूपण आसान होता है। इससे समय की बचत होती है तथा लिखने के लिए कागज पर कम स्थान की आवश्यकता होती है।

(ii). रासायनिक समीकरण की सहायता से प्रतिफल की एक निश्चित मात्रा के निर्माण के लिए आवश्यक अभिकारकों के द्रव्यमानों की गणना ठीक-ठीक की जा सकती है।

(iii). संपूर्ण विश्व में एक ही प्रकार के रासायनिक संकेतों का उपयोग होता है, अतः वैज्ञानिकों को रासायनिक समीकरण की जानकारी प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होती है।


6. अभिक्रिया के फलस्वरूप उत्सर्जित गैस और अवक्षेप बनने की जानकारी किस प्रकार दी जाती है?

उत्तर : यदि अभिक्रिया के फलस्वरूप कोई गैस निकलती है तो समीकरण में गैस के सूत्र के ठीक बाद चिह्न "↑" दिया जाता है;

$$Zn + H2SO_4\rightarrow ZnSO_4 + H2\uparrow$$

यदि अभिक्रिया के फलस्वरूप कोई प्रतिफल अवक्षेप के रूप में पृथक होता है तो उस प्रतिफल के संकेत/सूत्र के बाद " ↓" दिया जाता है

$$AgNO_3 + HCI\rightarrow AgCl\downarrow + HNO_3$$


7. निम्नांकित समीकरण किस प्रकार की अभिक्रियाओं का निरूपण करते हैं ।

(i) $NH_4NO_2\rightarrow N_2 + 2H_2O$

(ii) $AgNO_3 + NaCl\rightarrow AgCl + NaNO_3$

उत्तर : 

(i) अपघटन अभिक्रिया

(ii) विस्थापन अभिक्रिया


8. संयोजन अभिक्रिया क्या है?

उत्तर : संयोजन अभिक्रिया : 

▶ संयोजन या संश्लेषण अभिक्रिया वह है जिसमें दो या अधिक पदार्थ (तत्त्व या यौगिक) परस्पर संयोग करके एक नए पदार्थ का निर्माण करते हैं। नए पदार्थ के गुण मूल पदार्थ के गुण से बिलकुल भिन्न होते हैं।

उदाहरण : $C  +O_2\rightarrow CO_2$


9. आप कैसे प्रदर्शित करेंगे कि कॉपर सिल्वर से अधिक क्रियाशील होता है?

उत्तर : जब कॉपर के एक छोटे-से चदरे को सिल्वर नाइट्रेट के विलयन में डालते हैं तो रंगहीन विलयन क्रमशः नीला होने लगता है। इसका कारण यह है कि कॉपर अधिक क्रियाशील होने के कारण सिल्वर नाइट्रेट से सिल्वर को विस्थापित कर स्वयं कॉपर नाइट्रेट के रूप में विलयन में चला जाता है और सिल्वर धातु कॉपर की सतह पर अवक्षेप के रूप में बैठ जाती है। कॉपर नाइट्रेट बनने के कारण विलयन का रंग नीला हो जाता है। इससे पता चलता है कि कॉपर सिल्वर से अधिक क्रियाशील है।

$$Cu + 2AgNO_3 → Cu(NO_3)_2 + 2Ag\downarrow$$


10. ऑक्सीकरण-अवकरण अभिक्रियाएँ क्या हैं?

उत्तर : ऑक्सीकरण अभिक्रिया : 

▶ ऑक्सीकरण वैसी रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें किसी तत्त्व या यौगिक से ऑक्सीजन का संयोग या किसी यौगिक से हाइड्रोजन का निष्कासन होता है।

$$C+O_2\rightarrow CO_2$$

अवकरण अभिक्रिया :-

▶ अवकरण अभिक्रियाएँ ऑक्सीकरण के ठीक उलटी होती हैं। अवकरण वैसी रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें किसी तत्त्व या यौगिक के साथ हाइड्रोजन का संयोग या किसी यौगिक से ऑक्सीजन का निष्कासन होता है।

$$H_2+ Cl_2\rightarrow 2HCI$$


11. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में कौन संयोजन और कौन विस्थापन अभिक्रिया है?

(i)$KBr(aq) + Cl_2(g)\rightarrow 2KCl(aq) + Br_2(g)$

(ii) $Fe(s) + S(s)\rightarrow FeS(s)$

अपने उत्तर के लिए कारण दें।

उत्तर : (i) यह विस्थापन अभिक्रिया है , इस अभिक्रिया में क्लोरीन (Cl₂), ब्रॉमीन (Br₂) को उसके यौगिक (KBr) से विस्थापित कर KCl बनाता है

(ii) यह एक प्रकार का संयोजन अभिक्रिया है , इस अभिक्रिया में लोहा (Fe) और गंधक (S) मिलकर एक ही नया यौगिक FeS बनाते हैं।


12. उदाहरण सहित किसी अवक्षेपण अभिक्रिया का वर्णन करें।

अवक्षेपण अभिक्रिया :-

▶ ऐसी रासायनिक अभिक्रियाएँ, जिनमें कोई प्रतिफल ठोस के रूप में विलयन से पृथक हो जाता है। ऐसी अभिक्रियाएँ अवक्षेपण कहलाती है। पृथक होनेवाला ठोस पदार्थ अवशेष कहलाता है।

उदाहरण : सोडियम क्लोराइड के विलयन और सिल्वर नाइट्रेट के विलयन के बीच होनेवाली उभय-विस्थापन अभिक्रिया में सिल्वर क्लोराइड अवक्षेप के रूप में प्राप्त होता है।

$$NaCl + AgNO_3\rightarrow AgCl + NaNO_3$$


13. निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखें-

(i) पोटैशियम क्लोरेट को गर्म करने पर पोटैशियम क्लोराइड और ऑक्सीजन बनते हैं।

(ii) सोडियम हाइड्रॉक्साइड और सल्फ्यूरिक अम्ल परस्पर अभिक्रिया करके सोडियम सल्फेट और जल बनाते हैं।

(iii) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड के बीच अभिक्रिया होने पर कैल्सियम कार्बनिट और जल बनते हैं।

(i)$2KCIO_3\rightarrow 2KCI + 30_2$

(ii) $2NaOH + H_2SO_4\rightarrow Na_2SO_4 + 2H_2O$

(iii) $Ca(OH)_2 + CO_2\rightarrow CaCO_3 + H_2O$


14. ऊष्माक्षेपी और ऊष्माशोषी अभिक्रियाओं से क्या समझते हैं?

उत्तर : ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया : 

▶ वह रासायनिक अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा का उत्सर्जन होता है, उसे ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहते हैं।

उदाहरण $C + O_2\rightarrow CO_3$ + ऊर्जा

ऊष्माशोषी अभिक्रिया : 

▶ वह रासायनिक अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा का अवशोषण होता है, उसे ऊष्माशोषी अभिक्रिया कहते हैं।

उदाहरण:

$Ba(OH)_2 + NH_4 Cl\rightarrow BaCl_2+ NH_4+ H_2 O+Heat$


15. निम्नलिखित पदों की व्याख्या करें -

(i) ऑक्सीकरण

(ii) अवकरण

(iii) खाद्य पदार्थ का दूषित होना

उत्तर :

(i) ऑक्सीकरण : 

▶ ऑक्सीकरण वैसी रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें किसी तत्त्व या यौगिक से ऑक्सीजन का संयोग या किसी यौगिक से हाइड्रोजन का निष्कासन होता है।

उदाहरण: 

             $C + O_2\rightarrow CO_2$

(ii) अवकरण :— 

▶ अवकरण अभिक्रियाएँ ऑक्सीकरण के ठीक उलटी होती हैं। अवकरण वैसी रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें किसी तत्त्व या यौगिक के साथ हाइड्रोजन का संयोग या किसी यौगिक से ऑक्सीजन का निष्कासन होता है।

जैसे : 

       $2H_2 + O_2\rightarrow 2H_2 O$


16. कॉपर सल्फेट के विलयन में लोहे का एक टुकड़ा डाल देने पर विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?

उत्तर : जब लोहे की काँटी को कॉपर सल्फेट के जलीय विलयन में डाल दिया जाता है तब लोहा कॉपर सल्फेट से कॉपर (ताँबा) को विस्थापित कर देता है इस अभिक्रिया के फलस्वरूप कॉपर सल्फेट के विलयन का नीला रंग गायब हो जाता है और FeSO4 बनने के कारण विलयन का रंग हल्का हरा हो जाता है। 

    $Fe + CuSO_4\rightarrow FeSO-4 + Cu$


17. निम्नलिखित अभिक्रियाओं को संतुलित समीकरण के रूप में लिखें-
(i) बेरियम क्लोराइड + ऐलुमिनियम सल्फेट → बेरियम सल्फेट + ऐलुमिनियम क्लोराइड
(ii) सोडियम + जल सोडियम -----> हाइड्रॉक्साइड + हाइड्रोजन

उत्तर :

(i) $3BaCl_2 + Al_2(SO_4)_3\rightarrow 3BaSO_4 + 2AICI_3$


(ii) $2Na + 2H_2O\rightarrow 2NaOH + H_2$


18. वियोजन (अपघटन) अभिक्रिया का एक उदाहरण लिखें। गर्म करने पर ऐसी किसी अभिक्रिया को दर्शाने के लिए कोई एक कार्यकलाप का वर्णन करें।

उत्तर : वियोजन या अपघटन अभिक्रिया : 

▶ वियोजन या अपघटन अभिक्रिया वह अभिक्रिया है, जिसमें किसी यौगिक के बड़े अणु के टूटने से दो या अधिक सरल यौगिक बनते हैं जिनके गुण मूल यौगिक के गुण से बिलकुल भिन्न होते हैं।

उदाहरण : कैल्सियम कार्बनिट को गर्म करने पर वह अपघटित होकर कैल्सियम ऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड देता है।

$CaCO_3\rightarrow CaO + CO_2$

कैल्सियम ऑक्साइड (CaO) को कली-चूना भी कहा जाता है जिसका उपयोग सीमेंट के निर्माण में होता है


19. (i) एक परखनली में रखे लेड नाइट्रेट के विलयन में पोटैशियम आयोडाइड का विलयन मिलाने पर आप क्या प्रेक्षण करेंगे?
(ii) यह अभिक्रिया किस प्रकार की है?
(iii) उपर्युक्त अभिक्रिया को प्रदर्शित करने के लिए एक संतुलित रासार्यानक समीकरण लिखें।

उत्तर : (i) लेड नाइट्रेट के विलयन में पोटैशियम आयोडाइड का विलयन मिलाने पर PbI2 का पीला अवक्षेप प्राप्त होता है।

(ii) यह एक प्रकार का उभय–विस्थापन अभिक्रिया है 

(iii) $Pb(NO_3)_2 + 2KI\rightarrow PbI_2↓ + 2KNO_3$


20. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक की पहचान करें -
(i) $Pb_3O_4 + 8HCl\rightarrow 3PbCl_2 + Cl_2 + 4H_2O$
(ii) $3Fe + 4H_2O\rightarrow Fe_3O_4 + 4H_2$
(iii) $2Mg + O_2\rightarrow 2MgO$

उत्तर : (i) ऑक्सीकारक : Pb₃O₄

(ii) ऑक्सीकारक: H₂O 

(iii) ऑक्सीकारक: O₂ 


Important links : 


Class 10 Chemistry Solution


Class 10 Biology Solution


Bharati Bhawan All Subject Solution In Hindi Pdf Download —  Download 


सभी बुक्स के फ्री सॉल्यूशन के लिए हमारे WhatsApp Group ज्वाइन करें — WhatsApp Channel 




Post a Comment

0 Comments