Bharti Bhawan Class 10th Chemistry Chapter 1 questions Answer | अति लघु उत्तरीय प्रश्र
1. रासायनिक समीकरण लिखने में अभिकारकों और प्रतिफलों को किन रूपों में व्यक्त किया जाता है?
उत्तर : रासायनिक समीकरण लिखने में अभिकारकों को इनके संकेतो या अनुसूत्रों के पदों में समीकरण के बायीं ओर लिखा जाता है, ओर प्रतिफलो को उनके संकेतों या अणुसूत्रों के पदों में समीकरण के दायीं ओर लिख जाता है
2. रासायनिक समीकरण में अभिकारकों और प्रतिफलों के बीच तीर-चिह्न का प्रयोग क्यों किया जाता है?
उत्तर : अभिकारकों और प्रतिफलों को एक तीर- चिन्ह (→) द्वारा अलग-अलग प्रदर्शित किया जाता है। तीर-चिन्ह यह दिखाता है कि अभिक्रिया किस दिशा की तरफ हो रही है
3. क्या समीकरण, H₂+ Cl₂→ 2HCI संतुलित है?
उत्तर : हां
4. उस अभिक्रिया को क्या कहते हैं, जिसमें अभिकारक सरल प्रतिफलों में परिवर्तित हो जाता है?
उत्तर : वियोजन या अपघटन अभिक्रियाएँ
5. उस अभिक्रिया का नाम बताएँ जिसमें दो या अधिक अभिकारक परस्पर संयोग करके एक प्रतिफल बनाते हैं।
उत्तर : संयोजन या संश्लेषण अभिक्रियाएँ
6. किस प्रकार की अभिक्रिया में अभिकारक अपने मूलकों का विनिमय करते हैं?
उत्तर : उभय-विस्थापन अभिक्रिया में दो यौगिक अपने आयनों ( मूलकों )का विनिमय या आदान-प्रदान करके दो नए यौगिक का निर्माण करते हैं।
7. उभय-विस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण सिर्फ समीकरण के रूप में लिखें।
उत्तर : NaCl + AgNO3 → AgCl ↓ + NaNO3
8. क्या कॉपर आइरन से अधिक क्रियाशील है?
उत्तर : नहीं, कॉपर (तांबा) आइरन (लोहा) से कम क्रियाशील होता है।
9. क्या संयोजन अभिक्रिया ऑक्सीकरण-अवकरण अभिक्रिया है?
नहीं, संयोजन अभिक्रिया और ऑक्सीकरण-अवकरण अभिक्रिया अलग-अलग प्रकार की अभिक्रियाएँ हैं।
10. क्या उभय-विस्थापन अभिक्रिया ऑक्सीकरण-अवकरण अभिक्रिया है?
उत्तर : हां, उभय-विस्थापन अभिक्रिया अक्सर एक ऑक्सीकरण-अवकरण अभिक्रिया हो सकती है, लेकिन यह हमेशा ऐसा नहीं होती है ?
11. हमारे शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
उत्तर : हमारे शरीर में भोजन का पचना ऑक्सीकरण-अवकरण अभिक्रिया है
12. प्रकाश-रासायनिक अभिक्रिया के दो उदाहरण दें।
उत्तर : (i) हाइड्रोजन और क्लोरीन गैसों के मिश्रण सूर्य के प्रकाश में रख देने पर वे परस्पर संयोग करके हाइड्रोजन क्लोराइड बनाती हैं।
H2 + Cl₂ → 2HC1
(ii) पौधों द्वारा प्रकाश-संश्लेषण (photosynthesis) भी प्रकाश-रासायनिक अभिक्रिया का एक उदाहरण है। इसमें हरे पौधे वायु में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड और पृथ्वी से जल का अवशोषण सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में करके अपना भोजन (कार्बोहाइड्रेट) बनाते हैं
13. दुर्गंधयुक्त खाद्य पदार्थ (rancid food) क्या है?
उत्तर : भोजन जब खुली वायु में लंबे समय तक छोड़ दिया जाता है तो उसमें से दुर्गंध आने लगती है। इसे बासी भोजन या दुर्गंधयुक्त खाद्य पदार्थ कहते हैं। इसके गंध एवं स्वाद अप्रिय (unpleasant) हो जाते हैं।
14. ताजा खाद्य पदार्थ को सड़ने से बचाने के लिए कोई एक उपाय बताएँ।
ताजा खाद्य पदार्थ को सड़ने से बचाने के निम्लिखित उपाय है
(i) वसायुक्त भोजन में एक विशेष प्रकार का पदार्थ (सिट्रिक अम्ल, लेसिथिन), जिसे ऐंटिऑक्सीडेंट कहते हैं, मिला देने से भोजन का ऑक्सीकरण रुक जाता है।
(ii) घरों में भोजन को रेफ्रिजरेटर में रखकर भी उसके ऑक्सीकरण को कम किया जा सकता है।
(iii) भोजन को वायुरुद्ध बरतनों में रखकर भी ऑक्सीकरण को कम किया जा सकता है।
15. निम्नलिखित रासायनिक समीकरण को संतुलित करें-
2FeSO4 ------> Fe2O3 + SO2 + SO3
16. एक ऐसी अभिक्रिया का उदाहरण दें जिसमें दो यौगिक परस्पर संयोग करके एक एकल यौगिक बनाते हैं।
उत्तर : एक तत्त्व एवं एक यौगिक के बीच संयोजन अभिक्रिया
(i) कार्बन मोनोक्साइड एवं ऑक्सीजन के बीच संयोग :
2CO + O2 → 2CO2
(ii) सल्फर डाइऑक्साइड एवं ऑक्सीजन के बीच संयोग :
2SO2 + O2 → 2SO2
17. समीकरण NaOH + HCl → NaCl + H₂O द्वारा निरूपित अभिक्रिया एक उदासीनीकरण अभिक्रिया है। इस अभिक्रिया का दूसरा नाम क्या हो सकता है?
उत्तर : उभय-विस्थापन अभिक्रिया
18. अभिक्रिया H₂O + F₂→ HF + HOF में कौन पदार्थ ऑक्सीकारक है?
उत्तर : फ्लोरीन (F₂) ऑक्सीकरण प्रक्रिया में भाग लेकर दूसरे तत्वों से इलेक्ट्रॉन प्राप्त कर रहा है, इसलिए वह ऑक्सीकारक है।
19. जस्ता के साथ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया होने पर हाइड्रोजन गैस मुक्त होती है, किंतु कॉपर (ताँबा) के साथ यह अभिक्रिया नहीं होती है, क्यों?
उत्तर : केवल वे धातुएँ जो क्रियाशीलता श्रेणी में हाइड्रोजन से ऊपर होती हैं, वे HCl के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस मुक्त कर सकती हैं। चूँकि जस्ता हाइड्रोजन से ऊपर है, इसलिए यह HCl से अभिक्रिया करता है, जबकि ताँबा हाइड्रोजन से नीचे है, इसलिए यह अभिक्रिया नहीं करता।
20. पेट्रोलियम गैस का प्रमुख अवयव कौन-सा है?
उत्तर : पेट्रोलियम गैस ब्यूटेन (C4H10), प्रोपेन (C₂H₃) और एथेन (C₂H₃) का मिश्रण है। लेकिन इसका मुख्य अवयव ब्यूटेन है।
Chemistry Chapter 3 Solutions PDF Download
Bharati Bhawan Chemistry Class 10 Online Solutions
Bharti bhawan class 10 Chemistry solutions in hindi
Bharti bhawan class 10 Chemistry solution in hindi pdf download
Class 10 bharti bhawan chemistry solution,
10th bharti bhawan chemistry solution pdf
0 Comments