Bharti Bhawan Class 10th Biology Chapter 5 Questions Answer | अति लघु उत्तरीय प्रश्र
1. पौधों में शारीरिक कार्यों का नियंत्रण किस विधि से होता है?
उत्तर : पौधों में शारीरिक कार्यों का नियंत्रण मुख्य रूप से पादप हार्मोन या फाइटोहार्मोन के माध्यम से होता है।
2. पौधों में हॉर्मोन्स की उत्पत्ति कहाँ होती है?
उत्तर : पौधों में हॉर्मोन्स (पादप हार्मोन या फाइटोहार्मोन) की उत्पत्ति विशेष कोशिकाओं या ऊतकों में होती है और ये पूरे पौधे में संचरण करके विभिन्न शारीरिक क्रियाओं को नियंत्रित करते हैं। प्रत्येक हार्मोन की उत्पत्ति अलग-अलग स्थानों पर होती है:
(i) ऑक्सिन (Auxin) –
- शिखर मेरिस्टेम , युवा पत्तियाँ और बढ़ते हुए बीजों में उत्पन्न होता है।
(ii) जिबरेलिन (Gibberellin) –
- जड़ों, तनों, बीजों और पत्तियों में पाया जाता है, खासकर भ्रूणीय ऊतकों में।
(iii ) साइटोकाइनिन (Cytokinin) –
- जड़ों में उत्पन्न होता है और वहां से जाइलम के माध्यम से ऊपर की ओर जाता है।
(iv) एब्सिसिक एसिड (Abscisic Acid) –
- पत्तियों, फलों और बीजों में बनता है, विशेष रूप से प्रतिकूल परिस्थितियों में।
(v) . एथिलीन (Ethylene) –
- फलों, फूलों और बूढ़ी हो रही पत्तियों में बनता है और मुख्य रूप से फल पकने में मदद करता है।
3. किन्हीं दो पादप वृद्धिवर्धक पदार्थों के नाम लिखें।
उत्तर : दो पादप वृद्धिवर्धक पदार्थ के निम्लिखित है
(i) ऑक्सिन (Auxin)
(ii) जिबरेलिन (Gibberellin)
4. एक पादप वृद्धिरोधक हॉर्मोन का नाम लिखें?
उत्तर : एब्सिसिक एसिड एक वृद्धिरोधक पादप हॉर्मोन है
5. फल पकानेवाले हॉर्मोन का क्या नाम है?
उत्तर : फल पकाने वाला हॉर्मोन एथिलीन (Ethylene) है।
6. पत्तियों के विलगन में किस कार्बनिक रसायन की मुख्य भूमिका रहती है?
उत्तर : पत्तियों के विलगन में मुख्य भूमिका "एब्सिसिक एसिड नामक कार्बनिक रसायन की होती है।
7. पादप हॉर्मोन क्या है?
उत्तर : पौधो की जैविक क्रियाओं के बीच समन्वय स्थापित करनेवाले रासायनिक पदार्थ को पादप हॉर्मोन या फाइटोहॉर्मोन (phytohormone) कहते हैं।
8. हॉर्मोन्स की कोई एक विशेषता लिखें।
उत्तर : पादप हॉर्मोन्स की एक विशेषता निम्न है
(i ) पादप हॉर्मोन्स बहुत कम मात्रा में प्रभावी होते हैं और पौधों की वृद्धि, विकास एवं विभिन्न शारीरिक क्रियाओं को नियंत्रित करते हैं।"
9. तंत्रिकीय तंत्र की संरचनात्मक और कार्यात्मक इकाई क्या है?
उत्तर : तंत्रिकीय तंत्र की संरचनात्मक और कार्यात्मक इकाई न्यूरॉन है।
10. मनुष्य के तंत्रिका तंत्र के तीन प्रमुख भागों के नाम लिखें।
उत्तर : मनुष्य के तंत्रिका तंत्र के तीन प्रमुख भाग हैं:
(i) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous System - CNS)
(ii) परिधीय तंत्रिका तंत्र (Peripheral Nervous System - PNS)
(iii) स्वायत्त तंत्रिका तंत्र (Autonomic Nervous System - ANS)
11. केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के निर्माण की दो प्रमुख रचनाएँ कौन-कौन-सी हैं?
उत्तर : केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous System - CNS) के निर्माण की दो प्रमुख रचनाएँ हैं
( i) मस्तिष्क (Brain)
(ii) मेरुरज्जु (Spinal Cord)
12. मस्तिष्क के चारों ओर स्थित पतली झिल्ली क्या कहलाती है?
उत्तर : मस्तिष्क के चारों ओर स्थित पतली झिल्ली मेनिन्जीज़ (Meninges) कहलाती है।
13. अग्रमस्तिष्क के दो मुख्य भागों के नाम लिखें।
उत्तर : अग्रमस्तिष्क दो भागों में बटा होता है
(क) प्रमस्तिष्क या सेरीब्रम (cerebrum)
(ख) डाइएनसेफलॉन (diencephalon)
14. मस्तिष्क में बुद्धि और चतुराई का केंद्र क्या है?
उत्तर : सेरीब्राम बुद्धि और चतुराई का केंद्र है।
15. जंतुओं के शरीर में होनेवाली विभिन्न क्रियाओं का रासायनिक नियंत्रण और समन्वय किसके द्वारा होता है?
उत्तर : जंतुओं के शरीर में होने वाली विभिन्न क्रियाओं का रासायनिक नियंत्रण और समन्वय हार्मोनों (Hormones) के द्वारा होता है।
16. मनुष्य के शरीर में पाई जानेवाली तीन अंतःस्त्रावी ग्रंथियों के नाम लिखें।
उत्तर : मनुष्य के शरीर में पाई जाने वाली तीन प्रमुख अंतःस्रावी ग्रंथियाँ निम्नलिखित हैं
(i) पियूष ग्रंथि (Pituitary Gland)
(ii) थायरॉयड ग्रंथि (Thyroid Gland)
(iii) अग्न्याशय (Pancreas)
17. एड्रीनल ग्रंथि के कॉर्टेक्स भाग से स्त्रावित होनेवाले हॉर्मोन्स के नाम लिखें।
उत्तर : एड्रीनल कॉर्टेक्स द्वारा स्त्रावित हॉर्मोन निम्लिखित हैं
(i) ग्लूकोकॉर्टिक्वायड्स (Glucocorticoids)
(ii) मिनरलोकॉर्टिकोइड (Mineralocorticoids)
(iii) गोनाडोकॉर्टिकोइड (Gonadocorticoids)
18. थाइरॉक्सिन हॉर्मोन किसके द्वारा स्त्रावित होता है?
उत्तर : थायरॉक्सिन हार्मोन थायरॉयड ग्रंथि द्वारा स्रावित किया जाता है।
19. वृषण द्वारा स्स्रावित होनेवाले हॉर्मोन का क्या नाम है?
उत्तर : वृषण द्वारा स्रावित होने वाला प्रमुख हार्मोन टेस्टोस्टेरोन है।
20. रक्त में उपस्थित ग्लूकोस की मात्रा को नियंत्रित करनेवाला हॉर्मोन किस ग्रंथि द्वारा स्त्रावित होते हैं?
उत्तर : रक्त में उपस्थित ग्लूकोज की मात्रा को नियंत्रित करने वाले हार्मोन अग्न्याशय ग्रंथि द्वारा स्रावित किए जाते हैं।
Important links
• Bharati bhawan Class 10 Biology All Chapter Solution In Hindi
0 Comments